‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह

बिहार में आशा कार्यकर्ता द्वारा एक महिला से उसके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. ये मामला राज्य के कटिहार जिले स्थित फलका प्रखंड के मघेली पंचायत के धनेठा गांव का बताया जा रहा है. यहां आशा कार्यकर्ता ने महिला से उसके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के 1200 रुपयों की मांग की. बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए रुपयों की मांग करने वाली आशा कार्यकर्ता का नाम पूनम देवी है.
पीड़ित महिला बीते चार वर्षों से अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि वार्ड 15 की आशा कार्यकर्ता पूनम देवी ने उससे उसके बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 1200 रुपयों की मांग की. आशा कार्यकर्ता ने साफ तौर पर कहा कि ऊपर से नीचे तक सभी को पैसा देता पड़ता है. तभी उसके बच्चे का प्रमाण पत्र बन सकता है.