August 11, 2025 6:18 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
मध्यप्रदेश

गुंडई अधिकार है हमारा, क्योंकि…भाजपा विधायक के भतीजे ने टोल पर किया हंगामा, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

देवास : मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनोज चौधरी के भतीजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक का भतीजा टोलकर्मियों के टोल मांगने पर उन्हें अपना रुतबा दिखाते हुए धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक चौधरी के बड़े भाई का बेटा निखिल चौधरी है, जो स्वयं एक डॉक्टर है और इंदौर में रहता है। वीडियो प्रदेश के व्यस्ततम मार्गों में से एक भोपाल-इंदौर राजमार्ग के बीच के एक टोल का बताया जा रहा है, जहां टोलकर्मियों ने निखिल चौधरी के वाहन से टोल मांगा, इस पर निखिल चौधरी ने कथित तौर पर अपने चाचा के विधायक होने का रुतबा दिखाया और उसके बाद टोल पर हंगामा किया। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी युवक को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद निखिल चौधरी हाथ में हॉकी स्टिक लेकर वहां लगे बैरीकेड हटाते हुए और टोलकर्मियों से दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहा है। ये वीडियो छह अगस्त का बताया जा रहा है, जो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विधायक के भतीजे के इस प्रकार हंगामे को लेकर प्रदेश कांग्रेस इकाई ने भी भाजपा को घेर लिया है।

गुंडई अधिकार है हमारा, क्योंकि चाचा विधायक हैं हमारे- एमपी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को वायरल करते हुए पोस्ट किया गया है,‘यह गुंडई अधिकार है हमारा.. क्योंकि चाचा विधायक हैं हमारे! टोल पर उत्पात मचाते और पुलिस को भी हड़काते इस बिगड़ेलजादे का नाम है निखिल चौधरी! निखिल हाट पिपलिया के भाजपा विधायक मनोज चौधरी का भतीजा है! वायरल वीडियो के बाद चर्चा है कि इसने अपने साथियों के साथ शराब के नशे में टोल पर धमाल मचाई और अपने विधायक चाचा के नाम पर डराया धमकाया!‘

बता दें कि मनोज चौधरी देवास के हाटपिपल्या से विधायक हैं। वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं और 2020 में सिंधिया के साथ भाजपा में आए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें हाटपिपल्या से विधानसभा चुनाव में उतारा था। राज्य में पिछले दिनों में किसी भाजपा विधायक के परिजन की ओर से सार्वजनिक तौर पर हंगामा मचाने जैसा ये दूसरा मामला है। कुछ दिन पहले ही इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने देवास स्थित माता की टेकरी के दरवाजे आधी रात को खुलवाने को लेकर खासा हंगामा मचाया था। पिछले दिनों श्रावण मास के दौरान रुद्राक्ष शुक्ला पर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जबरदस्ती प्रवेश की कोशिश के भी आरोप लगे थे।

Related Articles

Back to top button