पुलिस आरक्षक ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक पुलिस आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर के पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं पुलिस आरक्षक के आत्महत्या की खबर मिलते ही आला अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने आरक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस टीम
मिली जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाले आरक्षक की पहचान अवतार सिंह के रूप में हुई है। अवतार सिंह ललितपुर का रहने वाला था और उसने अपने सरकारी क्वाटर्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है आरक्षक अवतार सिंह ने रविवार रात करीब 11 बजे अपने क्वार्टर पर फांसी लगाई है। पुलिस आरक्षक के आत्महत्या की खबर मिलते ही आला अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने आरक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुट गई है।