August 11, 2025 7:10 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
मध्यप्रदेश

जिन सवालों को पूछने में लगे 2 घंटे 7 मिनट, बाल मुनि ने उनका 12 मिनट 7 सेकंड में दे दिया जवाब

इंदौर। 13 वर्षीय जैन मुनि विजयचंद्र सागर महाराज ने रविवार को अपनी स्मरण शक्ति और साधना से हजारों लोगों को चकित कर दिया। रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल में तीन घंटे चले कार्यक्रम में उन्होंने पूछे गए प्रश्नों को याद रख उल्टे, सीधे और रेंडम क्रम में दोहराया। उनसे देश-राज्य, नदियों के नाम, जैन धर्म से जुड़े सवालों के साथ गणित के प्रश्न भी पूछे गए।

आयोजन स्थल को आठ भागों में विभक्त कर उन्हें डायमंड, गोल्ड, सिल्वर, ए, बी, सी, डी ब्लाक के नाम दिए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत के पहले सभी आगंतुकों को नोटबुक और पेन दिए गए, ताकि वे बाल मुनि से 10 हिस्सों में एक से 10 क्रम तक के सवाल पूछकर उन्हें लिखते जाएं और जब बाल मुनि उनका उत्तर दें, तब उनके सही या गलत होने का मिलान कर सकें। सभी ब्लाक में वायरलेस माइक लिए कार्यकर्ता मौजूद थे।

पांच श्रेणियों में सम्मानित किया

आम श्रोताओं और दर्शकों ने बाल मुनि से प्रश्न किए। इस दौरान उनकी स्मरण शक्ति की प्रशंसा में कई बार तालियां गूंजी। इस अवसर पर आचार्य नयचंद्र सागर सूरि और गणिवर्य डॉ. अजितचंद्र सागर उपस्थित थे। गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस पूरे आयोजन को पांच विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया।

इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, गोसेवा आयोग भारत सरकार के परेश शाह, मुंबई के जिग्नेश दोशी, राजस्थान के पूर्व खनिज मंत्री प्रमोद भाया जैन आदि उपस्थित थे। स्वागत संयोजक ललित सी. जैन, अक्षय सुराना, देवेंद्र जवेरी, संदीप पोरवाल, निशांत कोठारी, प्रीतेंद्र मेहता, पीयूष मेहता आदि ने किया। संचालन विपिन शतावत और जय लुणिया ने किया।

घंटनाद के बीच गणना

नौवें क्रम पर बाल मुनि को एक खुशबू की पहचान करनी थी और 91 से 98 नंबर के सवालों में उन्हें घंटनाद के बीच उनकी गणना कर उन सभी दिखाई वस्तुओं के सही जवाब देने थे। 99 नंबर का प्रश्न सर्वतोभद्र यंत्र से जुड़ा था और 100वां प्रश्न चक्र भेद का था, जो सबसे कठिन था, जिसमें पांच चक्रों को घुमाने के बाद सबकी संख्या एक समान आनी थी। घंटनाद की संख्या और दो अलग-अलग घंटियों की ध्वनि को भी उन्हें पहचानना था।

बाल मुनि से किए गए प्रश्न

  • पहला चरण : भगवान मणिनाथ के जन्म स्थल, शंखेश्वर तीर्थ, महावीर की प्रथम देशना, पार्श्वनाथ प्रभु की माता के नाम, पंच परावर्धन, धर्म क्या है, महावीर स्वामी को वर्धमान नाम किसने दिया और कर्म की कितनी गतियां हैं जैसे 10 सवाल पूछे गए।
  • दूसरा चरण : देश की दस पवित्र नदियों और पर्वतों के नाम।
  • तीसरा चरण : अमेरिका, आस्ट्रेलिया, रूस जैसे दस देशों के नाम उपस्थितों ने बताए, जिन्हें बाल मुनि ने पूछने वाले के नंबर के साथ क्रम से बताए।
  • चौथा चरण : देश के 28 राज्यों को पूछे गए क्रम में दोहराया। इसके साथ ही पंच प्रतिक्रमण के सूत्र भी बताए।
  • पांचवां चरण : गणित से जुड़े सवाल पूछे गए। इसके लिए 10 चार्टर्ड अकाउंटेंट सामने आए और उन्होंने बाल मुनि द्वारा बताए गए गणित के अंकों के आधार पर अपने उत्तर तैयार किए और उनमें एक अंक छुपा लिया, जिसे बाल मुनि ने बाद में घोषित किया।

Related Articles

Back to top button