पंजाब
पंजाब की जेल से वायरल हो रही Video ने मचाया हड़कंप

लुधियाना: पंजाब के जेल से वायरल हो रही एक वीडियों में हड़कंप मचा दिया है। क्राइम करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे जाने वाले अपराधियों के हौंसले इतने बढ़ चुके हैं। जेल की एक बैरक की वीडियो वायरल में सरेआम कह रहे कि हमने पुलिस अधिकारियों व अन्य के मर्डर किए हैं।
सूत्रों के अनुसार उक्त वीडियो पंजाब की एक जेल की बताई जा रही है जिसमें जेल की एक बैरक से वायरल वीडियो में एक बंदी कथित रूप से अधिकारियों के मर्डर की बातें कर रहा है। उसके पीछे अन्य बंदी खड़े हैं। बता दे की पंजाब के विभिन्न जेलों से समय-समय पर तलाशी के दौरान मोबाइलों की बरामदगी जेल सुरक्षा के लिए खतरा बनती है। जिसका कई अपराधी किस्म के बंदी फायदा उठाकर इस तरह की वीडियो वायरल करते हैं।