दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर पर चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल

पंजाब में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। सुबह-सुबह मेडिकल स्टोर पर नकाबपोश बदमाश ने गोलियां चला दीं। मामला गुरदासपुर से सामने आया हैं, जहां मुख्य सड़क पर स्थित खैहरा मेडिकल स्टोर पर आज सुबह 9:15 बजे बदमाश ने गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गया।
गनीमत रही इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। वारदात की सूचना मिलते ही गुरदसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। घटना की जानकारी देते हुए मेडिकल स्टोर मालिक हरजोत सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वह स्टोर में बैठे थे इस बीच वडाला बांगर अड्डा की तरफ से मोटरसाइकिल पर नकाबपोश आया और बीच सड़क खड़े होकर मेडिकल स्टोर पर 3 फायर किए। गनीमत रही इस दौरान गोलियां मेडिकल स्टोर पर लगी शीशों पर लगी जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहना है कि, गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मेडिकल स्टोर इस रोड पर दुकानों के बीचो-बीच हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।