छत्तीसगढ़
प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR

रायपुर। मतांतरण (Religion Conversion) को लेकर रविवार को कुकुरबेड़ा बस्ती में विवाद हो गया। बस्ती के लोगों के बुलाने पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव कर दिया। हिंदू संगठन ने मसीही समाज के लोगों पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। विवाद की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंच गया। मकान में बने अवैध चर्च में प्रार्थना में शामिल 30 से 35 लोगों को पुलिस ने थाना ले गई।
पुलिस जिन लोगों को हिरासत लेकर थाने ले गई, उनमें बस्ती के अलावा बाहरी लोग भी शामिल थे। हिंदू संगठनों और कुकुरबेड़ा निवासियों के लिखित आवेदन के बाद सरस्वती नगर थाना में ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की। पिछले कुछ महीनों में शहर में मतांतरण को लेकर लगातार घटनाएं बढ़ रही है।