दिल्ली/NCR
झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों पर क्या है हाल?

दिल्ली की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई और मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे गर्मी से तो राहत मिली हुई है, लेकिन जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गई हैं. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी भरने की वजह से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है और लंबा जाम लग रहा है, जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
मौसम विभाग की ओर से आगे भी दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिन और दिल्ली में बारिश की संभावना है. 14 अगस्त को दिल्ली में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट आ सकती है.