जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान शहीद सेना ने पूरे इलाके को घेरा

स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर काम कर रही हैं. इसके साथ ही दुश्मन भी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बॉर्डर इलाकों में सेना ने LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है. इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है. फिलहाल सेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के चिरुंडा गांव घुसपैठ की कोशिश की गई. हालांकि सुरक्षाबलों ने समय रहते इस कोशिश को नाकाम कर दिया. आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान आसपास के इलाकों में गोलियों की आवाज साफ तौर पर सुनी जा सकती है.