दिल्ली/NCR
दिल्ली में एंट्री के सभी रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें, इन गाड़ियों की आवाजाही बंद, लोग हुए परेशान

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली के सभी एंट्री गेट्स पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. कमर्शियल गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस वजह से भी एंट्री प्वाइंट पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. सुरक्षा की लिहाज से 13 अगस्त की सुबह होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर गाड़ियों को रोका गया है.
इस रिहर्सल के चलते सुबह 4 बजे से 10 बजे तक दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर कमर्शियल वाहनों की एंट्री पूरी तरह रोक दी गई. दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईवे, कालिंदी कुंज समेत कई प्रवेश मार्गों पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी है.