August 15, 2025 4:57 am
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
मनोरंजन

क्या भारत में बन सकती है गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी सीरीज? Aamir Khan ने दो टूक जवाब दिया

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक मूवीज दी हैं. उनका कद भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ा है. अब वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म कुली में अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वे कुली के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुली फिल्म के बारे में बातें कीं. इसके अलावा उन्होंने सिनेमा के बदलते स्वरूप के बारे में भी बताया और साथ में मनोरंजन के उभरते प्लेटफॉर्म ओटीटी के बारे में भी बातें की.

आमिर खान ने गेम ऑफ थ्रोन्स पर क्या कहा?

आमिर खान ने इंडियन बिजनेस पॉडकास्ट में शिरकत की. इस पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि क्या देश की अर्थव्यवस्था की वजह से यहां पर गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी बड़ी वेब सीरीज नहीं बन पा रही हैं. आमिर खान ने इसके जवाब में कहा- नहीं-नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. देखिए,गेम ऑफ थ्रोन्स एक सीरीज है और वो लॉन्ग फॉर्म कंटेंट है. अगर आपका खुद का चैनल है यूट्यूब पर तो आप लॉन्ग फॉर्म कंटेंट भी डाल सकते हो. ये पॉसिबिलिटीज अब खुल जाएंगी. अब हम यूट्यूब पर फिल्म और सीरीज लॉन्च कर सकते हैं. आज कर 4-4 मिनट की सीरीज बन रही हैं.

कुली फिल्म का ट्रेलर-

आमिर खान कराएंगे आपकी फिल्म लॉन्च?

इस दौरान आमिर खान से पूछा गया कि क्या अगर किसी डायरेक्टर की फिल्म बनकर तैयार है तो लॉन्चिंग के लिए वो आमिर खान टाकीज से संपर्क कर सकता है. इसका जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा- अगर आपके पास फिल्म तैयार है और कोई भी रिलीज नहीं करना चाह रहा है, लेकिन आपको लगता है कि अगर अच्छी फिल्म है तो आप आमिर खान टॉकीज को लिखिए, हमारी टीम आपकी फिल्म देखेगी, हमको अगर पसंद आई आपकी फिल्म तो हम इसे जनता के थिएटर में लगाएंगे. और जनता देखेगी. अगर उन्हें पसंद आई तो फिल्म कमाएगी और हम आपको पैसे देंगे.

कब रिलीज हो रही है कुली?

कुली की बात करें तो ये साल 2025 में रजनीकांत की पहली फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी एक्स्टेंडेड कैमियो में नजर आएंगे. फिल्म में नागार्जुन भी अहम रोल में हैं. कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. 14 अगस्त 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. ऋतिक रोशन की वॉर 2 के साथ इस फिल्म का क्लैश देखने को मिलेगा. फिलहाल एडवांस बुकिंग में तो ये फिल्म धमाल मचाती नजर आ रही है.

Related Articles

Back to top button