August 15, 2025 2:10 pm
ब्रेकिंग
79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से... भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस
खेल

बेटिंग एप मामला: ED के ऑफिस में सुरेश रैना, PMLA के तहत हो रही पूछताछ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने एक नामी ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश हुए. सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने रैना को समन जारी किया था, जिसके बाद सुरेश रैना दिल्ली स्थित ईडी हेड क्वार्टर में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचे.

एजेंसी के मुताबिक, सुरेश रैना का नाम इस मामले में उनके कुछ विज्ञापनों और एंडोर्समेंट्स के कारण जोड़ा जा रहा है. ईडी की टीम ने रैना से 1xBet एप के साथ उनके संबंधों, एंडोर्समेंट डील और किसी भी वित्तीय लेन-देन की पूरी जानकारी मांगी. यह पूछताछ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हुई.

ईडी कार्यालय में जाते सुरेश रैना:

रिसीवर का नाम और डिटेल रोज बदल जाता था

जांच में सामने आया कि जब एप यूजर द्वारा पेमेंट की जाती थी तो रोजाना रिसीवर का नाम और डिटेल बदल जाता था, लेकिन बाद में पैसा रूट कर इसी 1xBet के अकाउंट में पहुंच जाता था, जिसके बाद ED को शक हुआ. साथ ही पैसा इस बेटिंग एप के अकाउंट से विदेश में रूट हो रहा था.

सुरेश रैना के अलावा, कई अन्य हस्तियों के नाम भी इस अवैध

ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग एप्स के प्रमोशन से जुड़े मामलों में सामने आए हैं. ईडी की जांच का दायरा कई करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी तक फैला हुआ है. जांच एजेंसी इन प्लेटफॉर्म्स के प्रमोटर्स और उससे जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है.

सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हालांकि, ईडी की ओर से फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि रैना के खिलाफ कोई सीधा आपराधिक मामला दर्ज किया गया है या उनसे फिलहाल सिर्फ जानकारी के लिए पूछताछ की गई है.

Related Articles

Back to top button