15 अगस्त को सुबह 4 से बजे से चलेगी मेट्रो, स्वतंत्रता समारोह में शामिल होने वालों के लिए DMRC की खास तैयारी

देश की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में ध्वारोहण समारोह होगा. दिल्ली समेत पूरा देश आजादी का जश्न मनाएगा. ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने भी इस स्वतंत्रता दिवस को विशेष बनाने की तैयारी कर ली है. दिल्ली मेट्रो उन लोगों का सफर आसान करेगी, जो 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं. आइए जानते हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने क्या तैयारी कर रखी है.
दिल्ली मेट्रो ने फैसला किया है कि वो स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए विशेष अतिथियों, आमंत्रित लोगों और आम जनता की सुविधा के लिए सुबह चार बजे से अपनी सुविधाएं शुरू कर देगी. यानी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो के सभी टर्मिनल स्टेशनों से सभी लाइनों पर सुबह चार बजे ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी.