इंसानियत शर्मसार! हादसे के बाद तड़पता रहा टिप्पर चालक, लोग सरेआम…

खन्ना : पंजाब सरकार ने भले ही सड़क हादसों में मौतों की संख्या कम करने के लिए फरिश्ते जैसी योजना चला रखी है लेकिन फिर भी लोग दूसरों की जान बचाने की बजाय तमाशा देखने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला खन्ना जीटी रोड पर सामने आया है, जहां मंडी गोबिंदगढ़ की ट्रांसपोर्ट से एक ट्राला जोकि लुधिाना ,े ,ामान उतार कर मंडी गोबिंदगढ़ जा रहा था तो खन्ना में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में ड्राइवर ट्राले के केबिन में फंस गया। ट्रांसपोर्ट मालिक रघुबीर सिंह ने बताया कि लोग ड्राइवर को अस्पताल ले जाने की बजाय हादसे की तस्वीरें लेने लगे, घायल ड्राइवर को पंप पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं, मृतक के भाई रईसुद्दीन ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के हापुर का रहने वाला है। उसका भाई ड्राइवर का काम करता था और उसका नाम नसरुद्दीन था। वह लुधियाना से गाड़ी खाली करके लौट रहा था कि अचानक एक्सीडेंट हो गया, उसका भाई घर में अकेला कमाने वाला था।
वहीं, खन्ना सिविल अस्पताल के डॉ. नवदीप जस्सल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक मृतक को उनके पास लेकर आया था जिसका नाम नसरुद्दीन (49) था। वह हापुर का रहने वाला था और उसके कागजात पुलिस और वारिसों ने मंगवा लिए हैं। मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया गया है।