छत्तीसगढ़
सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक… डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने

रायपुर: राजधानी रायपुर में कुत्तों के काटने के मामले चिंताजनक रफ्तार से बढ़ रहे हैं। डॉ. आंबेडकर अस्पताल और जिला स्वास्थ्य कार्यालय से मिले आंकड़े बताते हैं कि साल 2025 के शुरुआती सात महीनों में डाग बाइट के मरीजों की संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है।
इस साल जनवरी से जुलाई तक आंबेडकर अस्पताल में 2515 मरीज अस्पताल की ओपीडी में इलाजके लिए पहुंचे, जबकि साल 2024 में इन्हीं सात महीनों में यह संख्या 1333 थी। वहीं जिले के अन्य दूसरे सरकारी अस्पतालों में तकरीबन पांच हजार डाग बाइट के मामले इन सात महीने में पहुंच चुके हैं।