देश
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार

पटना में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व अध्यक्ष चुन्नू सिंह 11 अगस्त से लापता हैं. उनका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है. लापता होने के बाद अब परिवार ने पाटलिपुत्र थाने में गुहार लगाई है. चुन्नू सिंह, गोपालगंज के रहने वाले हैं और पटना में किराए पर रहते थे. आगामी विधानसभा चुनाव में सीवान से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. परिवार को उनके साथ किसी अनहोनी का डर है.
मूल रूप से गोपालगंज जिले के निवासी अभिराम सिंह के पुत्र चुन्नू सिंह 11 अगस्त से लापता बताए जा रहे हैं. चुन्नू सिंह के भाई मोनू कुमार ने राजधानी के पाटलिपुत्र थाने में एक आवेदन देकर बताया है कि चुन्नू सिंह राजधानी के इंद्रपुरी इलाके में स्थित रोड नंबर 10 के एक मकान में पिछले तीन साल से किराए पर रह रहे थे.