August 14, 2025 8:47 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
देश

बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार

पटना में कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व अध्यक्ष चुन्नू सिंह 11 अगस्त से लापता हैं. उनका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है. लापता होने के बाद अब परिवार ने पाटलिपुत्र थाने में गुहार लगाई है. चुन्नू सिंह, गोपालगंज के रहने वाले हैं और पटना में किराए पर रहते थे. आगामी विधानसभा चुनाव में सीवान से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. परिवार को उनके साथ किसी अनहोनी का डर है.

मूल रूप से गोपालगंज जिले के निवासी अभिराम सिंह के पुत्र चुन्नू सिंह 11 अगस्त से लापता बताए जा रहे हैं. चुन्नू सिंह के भाई मोनू कुमार ने राजधानी के पाटलिपुत्र थाने में एक आवेदन देकर बताया है कि चुन्नू सिंह राजधानी के इंद्रपुरी इलाके में स्थित रोड नंबर 10 के एक मकान में पिछले तीन साल से किराए पर रह रहे थे.

परिवार ने बताया कि वे बीती 11 अगस्त की रात से वह अपने किराए वाले मकान से निकालकर पाटलिपुत्र इलाके में ही स्थित द प्लाजा होटल में अपने मित्र शिवहर जिले के निवासी विपिन कुमार सिंह से मिलने आए थे. 12 अगस्त की सुबह 7:45 बजे के करीब वह अपने मित्र से मुलाकात के बाद होटल से यह कह कर निकले कि वह अपने घर गोपालगंज जा रहे हैं. इसके बाद वे अब तक वापस नहीं लौटे हैं.

परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

मोबाइल बता रहा बंद

मोनू कुमार ने यह भी जानकारी दी है कि पटना से गोपालगंज निकलने के बाद वह अभी तक अपने घर नहीं पहुंचे हैं. उनका मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा है. चुन्नू सिंह के परिवार ने अपने स्तर पर उनको खोजने की पूरी कोशिश की लेकिन अभी तक कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है.

परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

परिवार ने इस बात का डर जताया हैं कि उनके भाई राजनीति करते हैं. उनके साथ कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो. चुन्नू सिंह के भाई ने पुलिस से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि चुन्नु सिंह के पास तीन मोबाइल नंबर है और सभी नंबर ऑफ बता रहा है.

बता दें कि चुन्नु सिंह की पहचान एक कांग्रेसी नेता के तौर पर है. बताया यह भी जा रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में सीवान जिले की किसी सीट से उतरने की तैयारी में भी थे.

Related Articles

Back to top button