August 14, 2025 10:37 pm
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के किनौर में फटा बादल, कैंप और गाड़ियां बहीं… 325 सड़कें बंद; इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 हिमाचल प्रदेश में कुदरत लगातार कहर बरपा रही है. प्रदेश के किनौर जिले में ऋषि डोगरी घाटी में बादल फटने से अचानक होजिस लुंगपा नाले में बाढ़ आ गई. इस दौरान 4 लोग सतलुज नदी के दूसरी तरफ फंस गए और एक व्यक्ति घायल हो गया. बाढ़ में सीपीडब्ल्यूडी का कैंप भी बह गया. घटना की खबर मिलते ही ट्राइपीक्स ब्रिगेड की बचाव टीम रात के अंधेरे, तेज़ बहाव और मुश्किल रास्तों से होकर फंसे लोगों तक पहुंची.

टीम ने ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने वाले विशेष ड्रोन (LDHA) से खाना, पानी और ज़रूरी सामान पहुंचाया, ताकि लोग रातभर सुरक्षित रह सकें. साथ ही घटना के दौरान घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर तुरंत रेकोंग पियो के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रशासन अलर्ट पर

हिमाचल में बादल फटने और अचानक बाढ़ की ताजा घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. इन घटनाओं के चलते शिमला, लाहौल और स्पीति जिलों में कई पुल बह गए, जबकी 300 से ज्यादा सड़के बंद कर दी गई है. गानवी घाटी में हाल ही में आई बाढ़ के चलते एक पुलिस चौकी बह गई. जबकि शिमला में भारी बारिश के बाद कई दुकाने क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इन घटनाओं में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आपदाओं के चलते 325 सड़के बंद

प्रदेश के जनजातीय लाहौल और स्पीति जिले की मयाड घाटी के करपट में बादल फटने से चांगुत और उदगोस नाले में अचानक आई बाढ़ के चलते दो पुल बह गए. लगातार हो रही बारिश के कारण लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. स्थानीय ने बताया कि इन आपदाओं के चलते कई बिघा कृषि भूमि नष्ट हो गई है.

प्रशासन लगातार राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है. प्रदेश में आपदाओं के चलते दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 325 सड़के बंद कर दी गई हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, इनमें से 179 सड़कें मंडी जिले में और 71 निकटवर्ती कुल्लू जिले में हैं.

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के चार जिले में कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य चार सोलन, यूएनए, कुल्लू, चम्बा जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है और ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है.

राज्य को करोड़ों का नुकसान

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य को 2031 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस मानसून सीजन में राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 126 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग लापता हैं. राज्य में अब तक 63 अचानक बाढ़ की घटनाएं, 31 बादल फटने की घटनाएं और 57 बड़े भूस्खलन हुए हैं.

Related Articles

Back to top button