दिल्ली/NCR
भारी बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, जलभराव और जाम से त्राहिमाम… अगले दो दिनों तक भारी बारिश का है अलर्ट

दिल्ली और उसके आसपास के एनसीआर के कई इलाकों में आज गुरुवार 14 अगस्त को मौसम ने करवट ली. आज दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में भारी बरसात देखने को मिली. इस बारिश ने प्रदेश का मौसम सुहाना बना दिया. भारी बारिश के कारण APS कालोनी और पड़पड़गंज के साथ-साथ कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसकी वजह से कई जगहों पर जाम लग गया और ट्रैफिक धीमा हो गया.
कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, फिरोज शाह रोड, इंडिया गेट, लाजपत नगर, द्वारका, आरके पुरम, लोधी रोड और रोहिणी के साथ-साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा समेत क्षेत्रों में तेज बरसात देखने को मिली. दिल्ली में अभी यमुना नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों में देश की राजधानी में भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है.