बिजनौर में नेशनल हाईवे पर गंगा बैराज पुल बंद, 11 दिनों से परेशान हैं लोग

बिजनौर में नेशनल हाईवे पिछले 11 दिनों से बंद होने की वजह से आम जनता भारी दिक्कतों और परेशानी का सामना कर रही है. यहां प्रशासन ने दिल्ली-पौड़ी गढ़वाल नेशनल हाईवे-34 को बिजनौर के चौधरी चरण सिंह मध्य गंगा बैराज पुल पर आम जनता के लिए बीते 2 अगस्त को बंद करा दिया. गंगा नदी पर बने इस पुल के बंद हो जाने से रोज 10 से 15 हजार छोटे-बड़े वाहनों को 100 से 150 किलोमीटर रूट डायवर्जन करके भेजा रहा है.
इस गंगा बैराज पुल से होकर बिजनौर, नजीबाबाद, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रामनगर, काशीपुर, उधमसिंह नगर, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से हरियाणा, पंजाब, जम्मु कश्मीर और हिमाचल प्रदेश आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. इससे अब लोगों को दूसरे लंबे रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है. इससे ट्रासंपोर्टेशन का खर्च और समय 2 से 3 गुना अधिक लग रहा है.