August 14, 2025 9:12 pm
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
सरगुजा संभाग

* ऑपरेशन शंखनाद: तस्करो के चंगुल से जशपुर पुलिस ने छुड़ाया 13 नग गौ वंशों को*

*➡️ मुखबिर की सूचना पर चौकी मनोरा पुलिस ने की कार्यवाही*
*➡️ आरोपी तस्कर फरार, पुलिस कर रही है पता साजी, शीघ्र ही की जावेगी गिरफ्तारी*
*➡️ मामला चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत क्षेत्रांतर्गत*
*➡️ आरोपियों के विरुद्ध चौकी मनोरा में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ)के तहत अपराध पंजीबद्ध*

जशपुर–/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश पर गौ तस्करी के खिलाफ,जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा चौकी मनोरा क्षेत्र से फिर 13 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता मिली है।
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.08.25 की रात्रि को चौकी मनोरा पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम टेंपू , डांडटोली नदी के रास्ते,12 से 13 नग गौ वंशों को हांक कर, बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए, पैदल झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। जिस पर चौकी मनोरा, पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, त्वरित कार्यवाही कर पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना अनुसार ग्राम चढ़िया , लावा नदी के पास स्थित निर्माणाधीन पुल के पास जाकर देखा तो पाया कि दो व्यक्ति गौ वंशों को हांकते हुए, तेजी से ले जा रहे हैं, पुलिस के द्वारा जब तस्करों को पकड़ने हेतु घेराबंदी की जा रही थी, इसी दौरान तस्कर, पुलिस को देख रात्रि का फायदा उठा कर फरार हो गए, पुलिस ने मौके से सभी 13 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया है व पशु चिकित्सक से गौ वंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। पुलिस के द्वारा फरार तस्करों की पता साजी की जा रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
➡️ मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी गौ वंश तस्करों के विरुद्ध चौकी मनोरा थाना जशपुर में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश कुमार पुरैना, सहायक उप निरीक्षक बाल कृष्णा भगत, प्रधान आरक्षक वितीन राम, प्रीतम टोप्पो, आरक्षक रोशन पैंकरा, भीख राम राम, रविन्द्र सिंह, व जगजीवन राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत चौकी मनोरा क्षेत्र से 13 गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है, तस्करी में संलिप्त लोगों की पता साजी की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, गौ तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button