झांसी में कुएं के अंदर मिली लड़की की सिर कटी लाश, दो बोरियों में डले थे बॉडी पार्ट्स… बदबू आने से खुला राज

उत्तर प्रदेश के झांसी से ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. यहां एक कुएं से अर्धनग्न अवस्था में युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई है. लाश सड़-गल चुकी थी. जिसने भी इसे देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. उसके गायब अंगों तो तलाशा जा रहा है. साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये युवती कौन थी.
घटना टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव की है. जानकारी के अनुसार, किशोरपुरा गांव के ही निवासी विनोद पटेल के खेत के पास महेबा रोड पर स्थित एक कुएं से अचानक तेज बदबू आने लगी थी. बदबू बढ़ने पर ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो पानी में दो बोरियां पाणिनी ऊपर उतरती हुई दिखाई दीं. लोगों को शक होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बोरियां बाहर निकालीं. अंदर का नजारा देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं.