शुभमन गिल को टीम इंडिया में नहीं चुना जाएगा? वजह कहीं ये तो नहीं

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2025 में तमाम फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. सभी की निगाहें इसी बात पर है कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे जिन्हें टीम इंडिया में जगह मिलेगी? अब एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में शुभमन गिल की जगह को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे.
शुभमन गिल को किया जाएगा बाहर?
रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल का एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में जगह मिलना काफी मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के पास अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का भी विकल्प है. इन दोनों ने ही टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन की बात की जाए तो उन्होंने पिछले 10 टी20 मैच में तीन शतक लगाए हैं. अगर संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो ओपनर की भूमिका वही निभाएंगे. ऐसे में संजू की बल्लेबाजी लाइनअप में बदलाव करने के पक्ष में बोर्ड नहीं है.
इसके अलावा अभिषेक शर्मा को भी टीम में जगह जरूर मिलेगी जिन्होंने इस फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. तिलक वर्मा दुनिया के नंबर दो रैंक के बल्लेबाज हैं और उन्हें भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में गिल तब ही टीम में शामिल हो सकते हैं अगर उन्हें उप-कप्तान बनाया जाए. पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल को एशिया कप 2025 की भारतीय टीम में उपकप्तान के रूप में शामिल किया जा सकता है. रिंकू सिंह एशिया कप में फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरे में प्र दर्शन
भारत ने हाल ही में पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. दोनों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. इस सीरीज में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पांच मैच में 75.40 के औसत से 754 रन बनाए थे. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी अपने नाम किया था. उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
शुभमन गिल के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 15 मैच में 50 के औसत से 650 रन बनाए थे. उन्होंने इस सीजन 6 अर्धशतक लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 93 रन नॉटआउट था. इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया की ओर से हिस्सा लिया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गिल ने 5 मैच में 47 के औसत से 188 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर 101 रन नॉटआउट था. अब देखना ये है कि गिल को एशिया कप 2025 की टीम इंडिया में जगह मिलती है या नहीं?