राजगढ़: 11वीं की स्मार्ट क्लास में चल रही थी अश्लील फिल्म, वीडियो वायरल हुआ तो प्रिंसिपल बोले- ये तो 10 महीने पुराना…

मध्य प्रदेश के राजगढ़ स्थित सुठालिया में PM श्री शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां स्मार्ट क्लास में छात्र अश्लील वीडियो देखते मिले. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने इस पर सफाई दी है. कहां यह वीडियो वर्तमान कार्यकाल का नहीं है और करीब 8-10 महीने पुराना है. जबकि, उनकी ज्वाइनिंग हाल फिलहाल में हुई है.
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन प्राचार्यों की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. स्कूल के प्राचार्य ने कहा- कल कोई स्थानीय व्यक्ति ने मुझे यह वीडियो दिखाकर पचास हजार मांग रहा था. जब मैंने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने यह वीडियो वायरल कर दिया. खैर सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तय है कि यहां शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. स्थानीय लोग इस मामले में दोषियों पर कारवाई की मांग कर रहे हैं.