नशे के अवैध धंधे में लगे लोगों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा…CM मोहन यादव ने दिलाई शपथ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नशा परिवार, समाज और देश की खुशहाली और समृद्धि को कई गुना पीछे ले जाता है. नशा मुक्त मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश के 19 धार्मिक क्षेत्रों में शराब दुकानों और बार पर प्रतिबंध लगाया गया है. पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश में नशे से दूरी है जरूरी अभियान का सफल संचालन किया गया. पुलिस नशा कारोबारियों के मास्टरमाइंड पर शिकंजा कस रही है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत 5 वर्ष पहले की थी. नशा मुक्त मध्यप्रदेश के लिए कानून के साथ सामाजिक जागरूकता की दिशा में भी काम किया जा रहा है. सरकार समाज से नशे की बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं. भोपाल पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है.