चीता ‘ज्वाला’ की गजब की चाल, कूनो का जंगल छोड़ पहुंची रणथंभौर; तय किया 100KM का सफर

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ‘ज्वाला बीते दिनों नए क्षेत्र की तलाश में जंगल पार कर राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व तक जा पहुंची. टाइगरों के क्षेत्र में पहुंचने से उसकी जान पर बन आई, लेकिन वन विभाग की मुस्तैदी से उसे महज 7 घंटे में सुरक्षित कूनो वापस लाया गया. रेडियो कॉलर की मदद से ज्वाला की लोकेशन ट्रेस की गई. मंगलवार को सवाई माधोपुर में उसे बेहोश कर वाहन से सुरक्षित कूनो लाया गया.
चीता ज्वाला रविवार को मानपुर और काशीपुर गांवों के पास सड़क पर देखी गई थी. फिर रामेश्वर संगम, फतेहपुर और चंबल होते हुए करीरा गांव (राजस्थान) पहुंची, जहां उसने दो बकरियों का शिकार किया. रणथंभौर की सीमा में उसकी मौजूदगी से वन्यजीव विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई थी, क्योंकि वहां बाघों से आमना-सामना जानलेवा साबित हो सकता था. सुरक्षा कैमरे और रेडियो कॉलर से निगरानी करते हुए कूनो और राजस्थान की संयुक्त टीम ने अलर्ट रहते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया.