पंजाब में हर तरफ पानी ही पानी, लोग किश्ती में आने-जाने को मजबूर, बिगड़ रहे हालात

जलालाबाद: पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। सतलुज से लगातार छोड़े जा रहे पानी का असर जलालाबाद के कई गांवों में नजर आ रहा है। यहां तक कि गांव आतूवाला पूरी तरह पानी में डूब जाने के कारण इसका सड़क संपर्क जलालाबाद से टूट गया है और गांव आने-जाने के लिए लोगों व बच्चों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
जानकारी देते हुए गांववासी जगदीश सिंह और अन्य ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी जब बाढ़ जैसे हालात बने तो उनके गांव का सड़क संपर्क टूट गया था। इस बार भी सतलुज नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और उनके गांव का सड़क संपर्क जलालाबाद से कट गया है। उन्हें आने-जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
गांववासियों ने बताया कि उनकी फसलें भी पानी में डूबी हुई हैं और बच्चों का स्कूल आना-जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से फ्लाईओवर की मांग की है, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सके।