August 14, 2025 10:36 pm
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
पंजाब

पंजाब में खतरे की घंटी! भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें…उफान पर ब्यास नदी

टांडा उड़मुड : पंजाब में शुरू हुई बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। कल देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश लगातार जारी है, जिससे हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं। गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश से जहां जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। साथ ही, हरी खरीफ की मुख्य फसल धान को भी नुकसान पहुँच सकता है।

दूसरी ओर, ब्यास नदी का पानी उफान पर है और आस-पास के कई गांव प्रभावित हुए हैं, जिससे लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए हैं। वहीं, विधायक जसवीर सिंह राजा शहीद बाबा दीप सिंह सेवा दल गढ़दीवाल के साथ प्रभावित इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में योगदान दिया जा रहा है।

वहीं, होशियारपुर में भारी बारिश और पौंग डैम से ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने की स्थिति का जायजा लेने के लिए विधायक टांडा उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा, डीसी होशियारपुर आशिका जैन, एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक ने पूरे जिला प्रशासन के साथ ब्यास नदी से सटे गांवों का जायजा लिया।

इस मौके पर जसवीर सिंह राजा, डीसी होशियारपुर आशिका जैन और जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक ने बताया कि ब्यास नदी के उफान पर आने से कई गांव प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज 14 अगस्त और कल 15 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रभावित हो सकता है। वहीं, भारी बारिश के कारण विभिन्न नालों में पानी घुसने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button