किश्तवाड़ में अभी और फटेंगे बादल! 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से 30 लोगों की मौत हो गई. किश्तवाड़ जिले में मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विभाग ने लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की है. यहां आज का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री तक जा सकता है. आईये जानते हैं कि कैसे रहेगा किश्तवाड़ में अगले चार दिनों का मौसम.
किश्तवाड़ जिले में मचैल माता मंदिर के मार्ग के पास चासोती इलाके में गुरुवार को बादल फट गया. इस दौरान हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद से ही जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. किश्तवाड़ जिले में आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.