उत्तरप्रदेश
नोएडा में स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आए खिलाड़ी को होटल में कमरा देने से किया इनकार, रद्द की बुकिंग

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहा के सेक्टर-44 स्थित एक होटल में पश्चिम बंगाल से आए एक पिता और उनके 14 साल के बेटे को कमरा नहीं दिया गया. पिता पुत्र को जिस वजह से वजह से होटल में कमरा नहीं दिया गया वो तो बेहद हैरान करने करने वाली है. दोनों को सेक्टर-44 स्थित होटल में सिर्फ बंगाली होने के चलते होटल में कमरा देने से इंकार कर दिया गया.
अब ये मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. नोएडा में आयोजित स्केटिंग चैंपियनशिप में 14 साल का किशोर भाग लेने आया था. उसके पिता ने ऑनलाइन OYO के जरिए होटल में बुकिंग की थी. पिता ने बताया कि नोएडा सेक्टर-44 स्थित होटल की रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस का हवाला देते हुए उनकी बुकिंग रद्द कर दी.