August 15, 2025 9:12 pm
ब्रेकिंग
पत्थलगांव में हर्सोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ... नगर पंचायत अध्यक्ष ने जयस्तंभ चौक में फहराया झंडा जोगपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण
सरगुजा संभाग

संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जशपुर
प्रदेश की अग्रणी शिक्षण संस्था संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में बहुत धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया। इस बार खास इसलिए भी था कि प्रदेश टॉपर के साथ संस्थान के 1 2 बच्चे 10 वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किए है ।यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी और संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संकल्प शिक्षण संस्थान के समस्त शिक्षक, कर्मचारी और बच्चे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान के पश्चात विनोद गुप्ता के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने के महत्व और गरिमा का उल्लेख किया गया और साथ ही उन्होंने बच्चों से देश की रक्षा और शान बान के लिए हमेशा अग्रसर रहने की बात की। इसके पश्चात राजेंद्र प्रेमी द्वारा स्वरचित सुंदर छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर शिक्षक प्रभात मिश्रा द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत की सुमधुर प्रस्तुति की गई ।ममता सिन्हा द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई । शिक्षक अवनीश पांडे, दीपक ग्वाला, दिलीप कुमार सिंह और शिव सुंदर यादव के द्वारा भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर बच्चों के द्वारा भी बेहतरीन नृत्य गीतों की प्रस्तुति की गई। शिक्षिका मनीषा भगत के द्वारा बच्चों को खेल कराया गया। अंत में छात्रावास अधीक्षका शांति कुजूर द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सीमा गुप्ता के द्वारा किया गया उन्होंने भी अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन विशेष इसलिए भी था क्योंकि छत्तीसगढ़ में दसवीं बोर्ड में 12 विद्यार्थियों के द्वारा टॉप किया गया उन्हें भी आज रणजीता स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा पुरस्कृत किया गया। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को फिल्म देखने की भी अनुमति प्रदान की गई थी। बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी देशभक्ति फिल्म देखी। आज का दिन संकल्प शिक्षण संस्थान के समस्त शिक्षकों , कर्मचारियों और बच्चों के लिए विशेष था।इस अवसर पर यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा , अवनीश पांडेय संकल्प के अश्विनी सिंह , दिलीप सिंह , प्रभात मिश्रा , दीपक ग्वाला , राजेंद्र प्रेमी , सीमा गुप्ता , मनीषा भगत , ममता सिंह , शांति कुजूर सहित संस्थान के कर्मचारी और बच्चे उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button