जोगपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पत्थलगांव–/ 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में 79वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के वाइस प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर भारत माता की पूजा के साथ की गई।।मुख्य अतिथि सुनील अग्रवाल,सुशील अग्रवाल , मंजीत सिंग भाटिया जी स्कूल के डायरेक्टर सरणजीत सिंह भाटिया जी , प्रिंसिपल डॉ विनय राय , एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में विद्यार्थियो ने राष्ट्रगान गाया। देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के छात्रों ने हाउस वाइज शानदार परेड का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने देश के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम जैसे विद्यार्थियो ने, देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण नृत्य, और संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति रही। स्कूल के डायरेक्टर सरणजीत सिंग भाटिया ने अभिभावकों और विद्यार्थियों स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जो हमें स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस कराता है ।यह हमें अपने महान नेताओं के प्रेरक यात्रा निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान की याद दिलाता है तो हमारा यह फ़र्ज़ बनता है कि हम उसको बरकरार रखें। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विनय राय जी ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य को हमेशा याद रखने के लिए कहा ।रिटायर्ड अध्यापक डाॅ. डी. एस. नेगी जी जो आत्मानंद विघालय में कार्यरत रहे उनके द्वारा जनवरी में आयोजित वाषिक उत्सव में ये घोषणा की गई थी कि जो भी विघाथी 10 वीं की बोड परीक्षा में 95 % से अधिक % प्राप्त करेगा उसे डाॅ. डी. एस. नेगी जी के द्वारा 11000 रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। आज सवतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कक्षा दसवीं की छात्रा मायशा सिद्दकी को डी. एस. नेगी जी के द्वारा 11000 रुपये की धनराशि और विघालय के प्रधानाचार्य के द्वारा मोमेंटो दिया गया।
*पत्थलगांव हाई स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम और मार्च पास्ट में तीसरा स्थान प्राप्त*
15 अगस्त के 79वें सांस्कृतिक समारोह में पत्थलगांव, हाई स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव प्रथम स्थान और मार्च पास्ट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय जी रही। उनके शुभ हाथों से पुरस्कार प्राप्त हुए।विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन से जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव ने दोनों में बाजी मारी। जोगपाल पब्लिक स्कूल के पी. टी. टीचर संतोष उपाध्याय जी ने मार्च पास्ट की तैयारी खूब जोर-जोर से कराई थी ,वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर श्रीमती श्वेता पटेल जी ने कराई । बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पुरस्कार प्राप्त किये। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है इस तरह वे जीवन में और आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।
छात्रों और विद्यार्थियों में मिष्ठान वितरित की गई इस कार्यक्रम में ऋस्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर, शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक और विद्यार्थी सम्मिलित रहे । इस तरह कार्यक्रम का समापन सफलता पूर्वक हुआ।