August 3, 2025 12:09 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है कैबिनेट का विस्तार, जानिए दिल्ली के दौरे से क्या-क्या लेकर लौटें CM बेटे के सामने पिता ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या करने के बाद शव के पास ही सोया MP हाई कोर्ट ने महिला विधायक के दबाव में हुआ निलंबन किया निरस्त, माना शक्तियों का हुआ दुरुपयोग सागर में सामूहिक खुदकुशी में बड़ा खुलासा, बेटी ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया थ... आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है छत्तीसगढ़
बिहार

जन्मदिन पर दी AK-47 वाली बधाई…जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर कसा तंज

बिहार की सियासत में हमेशा से तीखी बयानबाजी और तंज का दौर चलता रहा है. इस बार मौका है राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन का. इस खास दिन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने लालू को जन्मदिन की बधाई तो दी, लेकिन अपने अंदाज में तंज कसना नहीं भूले.

मांझी ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा कि ‘लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता. आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहे हैं. गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा. है ना लालू जी. खैर जन्मदिन की बधाई लालू यादव जी.’

समाज को बांटने वाली राजनीति करने का लगाया आरोप

इस पोस्ट में मांझी ने न सिर्फ लालू यादव पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है. बल्कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की सियासी महत्वाकांक्षा पर भी निशाना साधा. AK-47 वाला तंज साफ तौर पर लालू परिवार की सियासी शैली और बिहार की पुरानी जंगलराज छवि की ओर इशारा करता है. इसके साथ ही उन्होंने लालू की जातिवादी राजनीति पर भी तंज कसा. लालू यादव का जन्मदिन बिहार की सियासत में हमेशा चर्चा का विषय रहता है. 11 जून को उनके 77वें जन्मदिन पर RJD कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्साह दिखाया. पटना से लेकर दिल्ली तक लालू के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. लेकिन मांझी का यह तंज सियासी गलियारों में खूब वायरल हो रहा है.

कभी थे साथ-साथ, आज हैं जुदा-जुदा

बिहार की सियासत में लालू और मांझी का रिश्ता हमेशा से उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कभी गठबंधन में साथ रहे ये नेता अब अलग-अलग खेमों में हैं. मांझी जहां NDA (National Democratic Alliance) के साथ हैं, वहीं लालू INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में मांझी का यह तंज सिर्फ जन्मदिन की बधाई नहीं, बल्कि सियासी चोट भी है. लालू यादव ने अभी तक मांझी के इस तंज का जवाब नहीं दिया है. लेकिन RJD समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मांझी की आलोचना शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button