August 6, 2025 2:09 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

पंजाबियो के लिए बड़ी मुसीबत! दूसरी बार पड़ गई परेशानी

तलवंडी साब: तलवंडी साबो उपमंडल के भगवानपुरा गांव के लोगों के लिए एक बार फिर बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। गांव में पिछले 2 दिनों में दूसरी रजवाहे में बड़ी दरार आने से किसानों की 150 एकड़ फसल पानी में डूब गई है। इससे खेतों में धान, मक्का, मूंगी और हरा चारा पूरी तरह से खराब हो गया है। किसान इससे काफी परेशान दिख रहे हैं।

किसानों का कहना है कि पहली दरार के बाद दूसरी दरार नहर विभाग की लापरवाही के कारण आई है। किसानों ने कहा कि नहर विभाग ने पहली दरार को ठीक से नहीं भरा और पानी जल्दी छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे सुबह से अधिकारियों को फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है।

किसानों ने बताया कि न केवल उनकी फसलें बर्बाद हुई हैं, बल्कि उनकी गाड़ियां भी पानी में डूब गई हैं और गार जमा होने से खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पहुंचे नहर विभाग के जे.ई. ने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा जो भी आदेश होंगे, उनके अनुसार कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button