August 6, 2025 3:34 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई
पंजाब

19 जुलाई को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, व्यापारियों में बड़ी हलचल

जालंधर : महानगर की सबसे बड़ी सभी व फ्रूट मंडी मकसूदा मंडी की नवनियुक्त कमेटी ने मंडी में व्यापारियों व आढ़तियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंडी बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मकसूदां मंडी के प्रधान मोहिंद्रजीत सिंह शैंटी बत्रा और चेयरमैन मोनू पुरी ने बताया कि मंडी में फैली अव्यवस्था मंडी बोर्ड के अफसरों कि लापरवाही का नतीजा है और मंडी में व्यापारियों के साथ धक्केशाही से अवैध वसूली करती है लेकिन सुविधा के नाम पर मंडी बोर्ड की तरफ से मंडी में बैठे व्यापारियों व आढ़तियों के लिए सुविधा के नाम पर शून्य से ऊपर कुछ नहीं है। मकसूदा सब्जी मंडी की आढ़ती एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर मंडी में बढ़ रही अवैध वसूली व गुंडागर्दी के बारे में प्रशासनिक अफसरों को अवगत करवाया और अल्टीमेटम दिया।

प्रधान मोहिंद्रजीत सिंह बत्रा और चेयरमैन मोनू पूरी ने कहा कि व्यापारियों कि परेशानियां दूर काटने के लिए आगे 18 जुलाई तक असामाजिक तत्वों के खिलाफ करवाई नहीं की तो 19 जुलाई को मंडी को सम्पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो आढ़तियों व व्यापारी वर्ग के हक के लिए हर तरह की कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर मोहिंद्रजीत शंटी बत्रा, मोनू पूरी, डिम्पी सचदेवा, प्रवेश कुमार, गोल्डी खालसा, सोनू खालसा, मिंटू भांबरी, सरजू कत्याल, किशन अनेजा, गुलशन मकानी, कमल सचदेवा, भोमी ओबरॉय, शेरा, विश्व ग्रोवर, मंजीत कुमार, रिंकू दुआ, प्रिंस बत्रा, राजिंदर कुमार छोटू, गुरमिंदर सिंह कुक्कू, सन्नी ओबरॉय, सोनू तुली, गोरू तुली, वैभव सचदेवा, पप्पू बलुजा, सुखविंदर भोलू, आशु आहूजा, पवन मदान, जसजीत सिंह, काका, राजू, सिमरन, रोहित शर्मा, सुखदेव सिंह, मदन गिरधर, कमल सचदेवा, हनी कक्कड़, राजू शर्मा, कमल शर्मा, संजीव शर्मा, नरेश कुमार, टैनी, गिरीश कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button