April 24, 2025 3:59 pm
ब्रेकिंग
शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले क... लिव - इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रह... मैं तो क्रिश्चियन हूं...सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के... कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 ... शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग ,ड्राइवर जिंदा जला.. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... रात दो बजे पत्नी के कमरे से आई गैर मर्द की आवाज, पति ने बाहर से लगाई कुंडी… फिर सुनाया ये फैसला
पंजाब

9 वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या, अपने ने ही दिया वारदात को अंजाम

तरनतारन : भिखीविंड में एक रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने अपने ही भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हाल ही में गांव माड़ी गौर सिंह में रहने वाले एक बच्चे का शव उसके घर के पास से गुजर रही कसूर नहर से रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद हुआ। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, पुलिस ने कसूर नहर से मृतक गुरप्यार सिंह का शव बरामद कर लिया।

इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा शव बरामद होने पर पुलिस को दी गई सूचना में आशंका जताई गई है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है। जिसके बाद जब पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग लड़के की हत्या कर शव को कसूर नहर में फेंक दिया गया है और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके चाचा का बेटा ही है, जिसकी पहचान नवदीप सिंह उर्फ ​​विक्की के रूप में हुई है। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए सब-डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि रहस्यमय परिस्थितियों में हुई 9 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में भिखीविंड पुलिस ने मृतक के चाचा के बेटे को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी ने बताया कि 9 वर्षीय गुरप्यार सिंह की हत्या का कारण रंजिश थी। नवदीप सिंह की साइकिल से टक्कर लगने के कारण गुरप्यार सिंह बेहोश हो गया था। हालांकि, हत्यारे को लगा कि वह मर चुका है। इसके बाद अपनी क्रूरता को छिपाने के लिए उसने गुरप्यार सिंह को बेहोशी की हालत में पास की कसूर नहर में फेंक दिया और खुद बच्चे को ढूंढने के बहाने शव को बरामद कर लिया। डीएसपी ने बताया कि भिखीविंड पुलिस हत्या मामले में नाबालिग नवदीप सिंह को नामजद कर उसका रिमांड हासिल करेगी तथा मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जाएगी कि हत्या की साजिश में कोई और शामिल तो नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button