August 5, 2025 3:40 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश

दिल्ली की गर्मी से हो गए हैं परेशान तो यहां आकर लीजिए बर्फबारी का मजा, कैसा है मौसम?

देशभर में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. दिल्ली में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं पहाड़ों पर बरसात के साथ-बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश भी बर्फबारी से अछूता नहीं रहा है. रविवार को हिमाचल प्रदेश के मनाली में मूसलाधार बरसात हुई. साथ ही चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद एक बार फिर मनाली में पर्यटक पहुंचने लगे हैं.

हिमाचल प्रदेश में मनाली के साथ-साथ रविवार को लाहौल-स्पीति में भी बर्फबारी देखने को मिली. लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले दर्रों पर ताजा बर्फ गिरी. शिंकुला, बारालाचा, लाचुंगला और तंगलंगला समेत कुंजम दर्रे और कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मनाली में झमाझम बरसात के बीच पहुंचे पर्यटकों ने वशिष्ठ, हिडिंबा मंदिर, ओल्ड मनाली और मनाली के मॉल रोड पर चहलकदमी कर लुफ्ट उठाया.

मनाली के पर्यटन पर दिखा भारत-पाक तनाव का असर

पर्यटक बर्फ देखने की चाह में लाहौल-स्पीति के ग्राम्फू और शिंकुला दर्रे के साथ-साथ मनाली के मढ़ी और ब्यासनाला पहुंचे. पर्यटकों ने इन जगहों पर बर्फ से खूब मस्ती की. गौरतलब है कि जब मैदानी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी पड़ती है. तब पर्यटक मनाली घूमने जाते हैं. हालांकि भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर मनाली के पर्यटन पर भी देखा गया.

पर्यटकों की संख्या में आने लगी थी कमी

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी दर्ज की जाने लगी थी. अब पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि सीमा पर भारत-पाकिस्तान का विवाद थम गया है. दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है. ऐसे में मनाली में एक बार फिर से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उमीद है.

Related Articles

Back to top button