April 25, 2025 1:02 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
मध्यप्रदेश

देवास के कीर्तनखेड़ी गांव में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, हमले में सास हुई गंभीर घायल

देवास। पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बीचबचाव करने आई सास पर भी जानलेवा हमला किया गया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया, उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।

घायल सास को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। वारदात अंचल के बागली थाना क्षेत्र के ग्राम कीर्तनखेड़ी की है, जिसमें पुलिस ने आरोपित पर हत्या व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।

पेट में वार कर दिया

बागली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित सुखलाल निवासी ग्राम कानड़ा पत्नी के पास ससुराल पहुंचा था। गुरुवार देर रात उसकी पत्नी सोनू से कहासुनी हुई, इसी दौरान विवाद बढ़ गया। सुखलाल ने चाकू से सोनू के पेट में वार कर दिया, बीचबचाव करने आई सास रेखाबाई भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

सास को इंदौर रेफर किया

दोनों को बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच करके सोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं रेखाबाई को इंदौर रेफर कर दिया गया। बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया हमले में घायल सास रेखाबाई की सूचना पर आरोपित सुखलाल पर हत्या व जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सौम्या जैन ने बताया आरोपित की तलाश में कई टीमें बागली सहित कांटाफोड़ व अन्य क्षेत्रों में लगी हैं। उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक के बाद एक किए कई वार

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात के समय आरोपित शराब के नशे में था। उसने पत्नी पर एक के बाद एक कई वार किये थे। इसमें से एक वार पेट में, एक गर्दन के पास और एक जांघ में लगा था। वहीं सास को भी हाथ व अन्य जगह चाकू लगा है। आरोपित पिछले करीब डेढ़ साल से अपनी पत्नी व सास-ससुर के साथ अपनी ससुराल कीर्तनखेड़ी में ही रहता था।

Related Articles

Back to top button