August 13, 2025 9:23 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
मध्यप्रदेश

बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. इस बीच पाकिस्तानी महिला ने भारत से मदद मांगी है. ये मदद उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी को तबाह होने से रोकने के लिए मांगी है. महिला का आरोप है कि उसका पति मध्य प्रदेश के इंदौर में रहता है. वो उसे पाकिस्तान में छोड़ अब दिल्ली की लड़की से शादी करने जा रहा है. दोनों ने सगाई भी कर ली है.

युवक लंबे समय से मध्य प्रदेश इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर है. पांच साल पहले उसकी पाकिस्तान में कराची की महिला से शादी हुई है. वह एक बार पत्नी को भारत लेकर भी आया, लेकिन कुछ समय बाद उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया. महिला का आरोप है- तब से ही मैं पति के पास लौटने का इंतजार कर रही हूं. इस बीच मुझे पता चला कि मेरे पति ने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली है. वह जल्द ही उससे शादी भी कर लेगा. पीड़िता ने बाबत इंदौर में समाज की पंचायत से शादी रोकने की गुहार लगाई है.

पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखा है. इसमें युवक को पाकिस्तान वापस भेजने की सिफारिश की है. साथ ही कहा कि युवक ने भारत में नियम विरुद्ध अवैध रूप से संपत्ति भी खरीदी है. इस पाकिस्तानी नागरिक का नाम विक्रम कुमार नागदेव है. वो पिछले 12 सालों से इंदौर में रह रहा है. विक्रम ने साल 2020 में कराची की रहने वाली निकिता से शादी की थी. फिर एक महीने बाद फरवरी 2020 को वो निकिता को भी भारत लेकर आया. लेकिन वीजा में कुछ दिक्कतें होने के कारण जुलाई 2020 में निकिता को वापस कराची भेज दिया गया.

निकिता का आरोप है कि उसके बाद से विक्रम ने कभी कोशिश नहीं की कि वो उसे भारत लेकर जाए. जबकि, खुद भारत में ही रहता था. निकिता बोली- मैंने कई दफे विक्रम से कहा कि मुझे भी आपके पास आना है. लेकिन वो बस टालता रहता. अब मुझे पता चला है कि विक्रम ने दिल्ली की शिवांगी ढींगरा नामक लड़की से सगाई कर ली है. वो उससे शादी करने वाला है.

पत्नी ने लगाई मदद की गुहार

15 जनवरी 2025 को पाकिस्तान से निकिता ने सिंधी पंच मध्यस्थता व विधिक परामर्श केंद्र, इंदौर से पति विक्रम की शिकायत वॉट्सएप पर की. पंचायत ने कहा कि उसे इंदौर आकर शिकायत दर्ज करानी होगी. इस पर निकिता ने आने से इनकार कर दिया कि कहा- मैं पाकिस्तान से ही सुनवाई चाहती हूं. क्योंकि शादी पाकिस्तान में हुई है. पति और पत्नी दोनों ही पाकिस्तान के रहने वाले हैं, ऐसे में आप दोनों पर पाकिस्तानी कानून लागू होता है. दोनों कानूनी रूप से तलाक लेकर दूसरी शादी के लिए स्वतंत्र हैं.

विक्रम को देश निकाला दिया जाना चाहिए

पंचायत का कहना है कि गैर भारतीय नागरिक विक्रम कुमार नागदेव B-201 ऑरेंज कंट्री, माणिकबाग रोड पर रहता है. वह केएन संस 488, जवाहर मार्ग पर व्यापार कर रहा है. उसने भारत सरकार की अनुमति बगैर नियम विरुद्ध यहां संपत्ति खरीदी है. विक्रम और निकिता ने कराची में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. विक्रम भारतीय कानून और सामाजिक परंपरा का पालन भी नहीं कर रहा है. ऐसी स्थिति में महिला को अपने अधिकारों के लिए कराची के कोर्ट में न्याय की गुहार लगाना उचित होगा. वहीं, विक्रम को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिबंधों के अनुसार देश निकाला दिया जाना चाहिए. मामले में आगे क्या होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Related Articles

Back to top button