August 3, 2025 8:37 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
पंजाब

इतना कहर ओ रब्बा! एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी… सदमे में परिवार

फिरोजपुर : फिरोजपुर के आरएफके पुलिस स्टेशन के पास बग्गेवाला गांव में एक भयानक हादसा हो गया। इसमें मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बलजीत कौर पत्नी डॉ. मंगजीत सिंह और लवप्रीत सिंह निवासी गांव निहाला लवेरा के रूप में हुई है। बलजीत कौर आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थीं।

परिजनों व घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बलजीत कौर अपने बेटे लवप्रीत सिंह के साथ कल शाम आरिफ के यहां से दवाई लेकर घर लौट रही थी। अचानक गांव बागेवाला के श्मशानघाट के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक छोटे हाथी ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस बीच बेटे की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जबकि बलजीत कौर भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।

मामले की जांच अराफके थाने के थाना प्रभारी कुलबीर सिंह कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो चालक गलत दिशा से आ रहा था, जो सीधे आकर मां-बेटे से टकरा गया। उन्होंने बताया कि ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button