August 5, 2025 6:40 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार

साध्वी प्राची ने पुरुषों के लिए आयोग की मांग की है. मेरठ पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि देश में महिलाओं के हक के लिए काफी कुछ है लेकिन पुरुषों के लिए नहीं. इसलिए पुरुषों के लिए पुरुष आयोग होना चाहिए. उन्होंने कहा शादी कर के छोड़ देना अब फैशन बन गया है. रील के चक्कर में महिलाओं में पश्चिम के संस्कार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि माता पिता के संस्कारों में कमी आ रही है.

साध्वी प्राची अक्सर अपने भड़काऊ और धार्मिक रूप से संवेदनशील बयानों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया. वहां सीएम योगी जैसा मुख्यमंत्री होना चाहिए. ममता दीदी ने कट्टरपंथी लोगों को खुली छूट दे दी है. ऐसे में हिंदू डरकर पलायन करने को मजबूर है.

बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू हो- साध्वी प्राची

साध्वी प्राची ने कहा कि काजगंज में कहा कि बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए. सोची समझी रणनीति के तहत वहां की सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढहा रही है. मुर्शिदाबाद में सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बर्बरता हुई उनके घरों में आग लगा दी गई. उनकी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान लूट लिए गए. ये सभी ने देखा.

लॉरेंस बिश्नोई को बताया था ‘मासूम बच्चा’ और ‘गांधीवादी’

ये वहीं साध्वी प्राची हैं, जिन्होंने अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ‘मासूम बच्चा’ और ‘गांधीवादी’ करार दिया था. उन्होंने सलमान खान पर भी आरोप गाए थे. सलमान को लेकर उन्होंने कहा था कि सलमान ने काले हिरण की हत्या की, लोगों पर गाड़ी चढ़ाई और कई लड़कियों का करियर बर्बाद किया. साध्वी प्राची ने प्रयागराज कुंभ मेले में मुस्लिम समुदाय के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि था कि मेले में ‘थूक जिहाद’ और ‘मूत्र जिहाद’ जैसी गतिविधियां हो सकती हैं. उनके इस बयान के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

Related Articles

Back to top button