August 7, 2025 10:57 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
देश

कर्नाटक: धारदार हथियार से हमला, फिर कार से कुचला… बेलगावी में लोक गायक की हत्या

कर्नाटक के बेलगावी जिले से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बेलगावी जिले के रायबाग तालुक के बुदिहाल गांव में एक युवा लोक गायक की महज पांच हजार रुपयों के लिए बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक लोक गायक की पहचान मारुति अदिवेप्पा लाठठे (22) के रूप में हुई है. वो एक प्रतीभाशाली लोक गायक थे.

उन्होंने कर्नाटक शैली में गीतों की रचना की और गीत गाए. उनका यूट्यूब चैनल भी था. हाल ही में उन्होंने लोकप्रियता हासिल की थी. महज पांच हजार रुपयोंं के लिए गायक मारुति की नृशंस हत्या ने उत्तर कर्नाटक के सभी साथ-साथ संगीत प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है. मारुति पर तब हमला किया गया जब वो अपने दोस्त के साथ जा रहे थे.

घातक हथियारों से की हत्या, फिर कार से कुचला

मारुति को अचानक ईरप्पा अक्कीवते नाम के व्यक्ति और उसके कुछ लोगों ने रोका. फिर घातक हथियारों से उनकी हत्या कर दी. इसके बाद मारुति को कार से कुचल दिया. मारुति की हत्या के मामले में रायबाग पुलिस स्टेशन में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दरअसल, मारुति ने आरोपी ईरप्पा अक्कीवते से 50 हजार रुपये लिए थे.

मारुति ने काम कर दिया था बंद

मारुति ने ये पैसे गन्ना काटने के लिए थे, लेकिन वो अपने गानों की भारी मांग के चलते ये काम कुछ ही दिन कर पाए. बाद में मारुति ने फैक्ट्री में जाना और गन्ना काटने का काम करना बंद कर दिया. हालांकि कुछ दिन काम करने वाले मारुति ने 45 हजार रुपये लौटा दिए थे. युवा लोक गायक ने संगीत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया. ईरप्पा इसलिए नाराज था क्योंकि मारुति ने उसके बकाया पैसे नहीं लौटाए थे.

इसी कारण ईरप्पा ने अपने लोगों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. इस हत्याकांड के मामले में रायबाग पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरपियों सिद्धराम वाडेयार और आकाश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button