August 6, 2025 5:55 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
मध्यप्रदेश

बदमाशों ने जेसीबी से ढहा दिया पब्लिक टॉयलेट, उखाड़ ले गए गेट, कार्रवाई न होने पर CMO के पैरों में गिरे पार्षद पति

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में विरोध एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक सार्वजनिक शौचालय को जेसीबी से ध्वस्त कर उसका चेनल गेट और अन्य सामान चोरी कर ले गए. आरोप है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज पार्षद पति उनके पैरों में बैठ गया और अपना विरोध जताया. इसके बाद सीएमओ ने तुरंत थाने में बदमाशों के खिलाफ मामल दर्ज कराया.

जानकरी के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात बदमाशों ने नगर के बस स्टैंड पर बने सालों पुराने सार्वजनिक शौचालय को जेसीबी मशीन से ढहा दिया. आरोप है कि सार्वजनिक शौचालय का चैनल गेट समेत अन्य सामग्री चोरी कर ली गई. बुधवार को नगर परिषद में पार्षदों ने इस मामले की शिकायत की, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद सीएमओ अशोक पांचाल ने न तो एफआईआर दर्ज करवाई और न ही कोई कार्रवाई की.

बिना कार्रवाई करे भोपाल जाने की तैयारी

पार्षदों को तब और गुस्सा आया जब उन्हें पता चला कि सीएमओ कार्रवाई किए बिना भोपाल की मीटिंग में रवाना हो गए हैं. नाराज पार्षदों ने राजगढ़ से लेकर भोपाल तक अधिकारियों को फोन कर शिकायत दर्ज करवाई. दबाव के चलते सीएमओ को भोपाल की यात्रा रद्द कर खिलचीपुर लौटना पड़ा. गुरुवार को दोपहर में जब सीएमओ अशोक पांचाल कार्यालय में कुर्सी पर बैठे थे, तब पार्षद पति राकेश जयसवाल, अन्य पार्षदों के साथ वहां पहुंचे.

हाथ जोड़े, पैर दबाए

जयसवाल ने सीएमओ के सामने जमीन पर बैठकर न सिर्फ हाथ जोड़े, बल्कि उनके पैरों को भी दबाया और तंज कसते हुए बोले “आप थक गए होंगे, लेकिन क्या यह ठीक है कि नगर परिषद की सार्वजनिक संपत्ति शौचालय को किसी ने तोड़ दिया और गेट चोरी कर ले गए और आप बिना कार्रवाई के मैदान छोड़कर भाग रहे हो.”

इस प्रदर्शन के बाद सीएमओ को थाने जाकर शिकायत देना पड़ी. खिलचीपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मावई ने बताया कि सीएमओ के आवेदन पर शौचालय तोड़ने और चोरी करने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

Related Articles

Back to top button