गजब चोर हैं ये! महाराणा प्रताप का भाला और पंडित दीनदयाल का चश्मा ही चुरा ले गए

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चोरों ने ऐसा कारनामा किया है कि लोग हैरान हैं और पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। शहर के प्रतापपुर नाका चौक पर लगी महाराणा प्रताप की मूर्ति से उनका प्रतीकात्मक भाला गायब हो गया, तो वहीं पुराने बस स्टैंड के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति से उनका चश्मा चुरा लिया गया। यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर सवाल भी उठा रही है।
कब और कहां हुआ यह हादसा?
15 जुलाई 2025 को अंबिकापुर के दो प्रमुख चौकों में यह अनोखी चोरी की घटना सामने आई। प्रतापपुर नाका पर स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति से चोरों ने उनका भाला उड़ा लिया, जो उनकी शौर्य गाथा का प्रतीक है। दूसरी ओर, पुराने बस स्टैंड के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति से उनका चश्मा गायब कर दिया गया। ये दोनों चौक शहर के व्यस्त इलाकों में हैं, जहां दिन-रात लोगों की आवाजाही रहती है, फिर भी चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने बिना किसी डर के यह कारनामा कर दिखाया।
शहर में हड़कंप
इस घटना ने अंबिकापुर में हड़कंप मचा दिया है। लोग इसे चोरी से ज्यादा एक मजाक के रूप में देख रहे हैं, लेकिन साथ ही पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह मामला जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने भी इस मामले में पुलिस और प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।
पुलिस की कार्रवाई
हैरानी की बात यह है कि पुलिस इस मामले में अभी तक कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही। खबरों के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में शिकायत दर्ज होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि जब सार्वजनिक स्थानों पर लगी मूर्तियों से चोरी हो रही है, तो क्या पुलिस को स्वतः संज्ञान नहीं लेना चाहिए? लोगों का कहना है कि अगर चोर इतने बेखौफ होकर मूर्तियों को निशाना बना सकते हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या हाल होगा।
पहले भी हो चुकी है ऐसी चोरी
यह कोई पहला मौका नहीं है जब महाराणा प्रताप की मूर्ति को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी उनके भाले की चोरी की घटना सामने आ चुकी है। इसके अलावा, हाल ही में अंबिकापुर के नमूना कॉलोनी में एक घर से 30 लाख रुपये कीमत का सोना और 40,000 रुपये नकद चोरी होने की खबर भी सामने आई थी। पिछले एक महीने में सरगुजा जिले में 100 से ज्यादा चोरी की वारदातें दर्ज की गई हैं, जिसमें घर, दुकान और वाहन चोरी शामिल हैं।