August 5, 2025 7:08 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश

खून खौल रहा, न्याय मिलकर रहेगा… पहलगाम हमले पर मन की बात में पीएम मोदी का सीधा मैसेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह हमले का जिक्र किया. पीएम ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, मेरे मन में पीड़ा है. पहलगाम में आतंकी हमला आतंक के आकाओं की हताशा को दिखाता है. कश्मीर की तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही.

पीएम ने कहा, आज जब मैं आपसे मन की बात कर रहा हूं, तो मन में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है. मुझे एहसास है, हर भारतीय का खून, आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है. पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है. आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है.

पीड़ित परिवारों के प्रति जताई संवेदना

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, भारत के हम लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है. इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया-भर से संवेदनाएं आ रही हैं. पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है. उन्होंने आगे कहा, पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है. भले वो किसी भी राज्य का हो, वो कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है.

“दुश्मनों को जम्मू-कश्मीर की तरक्की रास नहीं आई”

ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक vibrancy थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे. देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को, ये रास नहीं आया.

आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है.

“पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की”

पीएम ने कहा, आज दुनिया देख रही है कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक आवाज में बोल रहा है. भारत के लोगों में जो आक्रोश है वो आक्रोश पूरी दुनिया में है. इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं. मुझे भी ग्लोबल लीडर्स ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं. इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है. पीएम ने साथ ही कहा मैं पीड़ित परिवारों को फिर से भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा.

पहलगाम में भयावह हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को भयावह हमला हुआ. 26 टूरिस्ट की इस हमले में मौत हो गई जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. पुलवामा अटैक के बाद इस हमले को सबसे बड़ा माना जा रहा है. जहां 26 लोगों की मौत हुई. वहीं, कई घायल भी हुए हैं. इसी के बाद भारत ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं.

Related Articles

Back to top button