April 25, 2025 8:42 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
पंजाब

जालंधर के Chunmun Chowk में क्रूरता की सारी हदें पार, तमाशबीन बनी रही भीड़, Video में देखें खौफनाक मंजर

जालंधर : चुनमुन चौक पर स्कार्पियो और स्विफट की मामूली टक्कर ने हिंसक रूप धार लिया। टक्कर के बाद पहले स्विफ्ट चालक ने एक युवक पर हाथ उठा दिया लेकिन देखते ही देखते स्कार्पियो गाड़ी से 5 से 6 युवकों ने बाप-बेटे दोनों को दबोच लिया। बेटे के सामने उसके पिता को नंगा करके सड़क पर भगा-भगा कर बैल्टों से पीटा गया जबकि बाद में बेटे पर भी हमला कर दिया गया। इस सारे विवाद की वीडियो वायरल हुई है। करीब सवा तीन मिनट की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मारपीट करने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं था। इस दौरान माडल टाऊन रोड पर काफी जाम भी लग गया था। राहगीरों की मानें तो चुनमुन चौक पर स्कार्पियो और स्विफ्ट गाड़ी की मामूली टक्कर हो गई थी। पहले स्विफ्ट कार के चालक ने स्कार्पियों सवार पर हाथ उठा दिया। जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया। स्कार्पियो से उतरे करीब आधा दर्जन युवकों ने बाप-बेटे दोनों को घर लिया। युवकों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक को एक दुकान में भाग गया लेकिन उसके पिता को हमलावर युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया और उसे कपड़े भी फाड़ दिए।

दूसरे पक्ष के युवक की भी कमीज फट गई लेकिन लगातार हमलावरों ने स्विफ्ट चालक व्यक्ति पर बैल्टों से वार किए और थप्पड़ भी मारे। कुछ युवक दुकान में घुसे युवक को भी निकाल कर बाहर ले आए और फिर पिता के सामने उसके साथ भी मारपीट की गई। हालांकि लोग मूकदर्शक बन कर सब कुछ देखते रहे। तमाशबीन लोगों ने अपने मोबाइल पर सवा तीन मिनट की वीडियो बना कर वायरल कर दी लेकिन बाप-बेटे को छुड़वाने के लिए किसी ने प्रयास नहीं किया।

आखिरकार एक महिला ने बीच में पड़ कर मारपीट रुकवाई जिसके बाद पी.सी.आर. टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। उधर थाना 6 के प्रभारी भूषण कुमार का कहना है कि इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर उनके पास शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button