August 5, 2025 11:36 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

जालंधर के Chunmun Chowk में क्रूरता की सारी हदें पार, तमाशबीन बनी रही भीड़, Video में देखें खौफनाक मंजर

जालंधर : चुनमुन चौक पर स्कार्पियो और स्विफट की मामूली टक्कर ने हिंसक रूप धार लिया। टक्कर के बाद पहले स्विफ्ट चालक ने एक युवक पर हाथ उठा दिया लेकिन देखते ही देखते स्कार्पियो गाड़ी से 5 से 6 युवकों ने बाप-बेटे दोनों को दबोच लिया। बेटे के सामने उसके पिता को नंगा करके सड़क पर भगा-भगा कर बैल्टों से पीटा गया जबकि बाद में बेटे पर भी हमला कर दिया गया। इस सारे विवाद की वीडियो वायरल हुई है। करीब सवा तीन मिनट की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मारपीट करने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं था। इस दौरान माडल टाऊन रोड पर काफी जाम भी लग गया था। राहगीरों की मानें तो चुनमुन चौक पर स्कार्पियो और स्विफ्ट गाड़ी की मामूली टक्कर हो गई थी। पहले स्विफ्ट कार के चालक ने स्कार्पियों सवार पर हाथ उठा दिया। जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया। स्कार्पियो से उतरे करीब आधा दर्जन युवकों ने बाप-बेटे दोनों को घर लिया। युवकों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक को एक दुकान में भाग गया लेकिन उसके पिता को हमलावर युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया और उसे कपड़े भी फाड़ दिए।

दूसरे पक्ष के युवक की भी कमीज फट गई लेकिन लगातार हमलावरों ने स्विफ्ट चालक व्यक्ति पर बैल्टों से वार किए और थप्पड़ भी मारे। कुछ युवक दुकान में घुसे युवक को भी निकाल कर बाहर ले आए और फिर पिता के सामने उसके साथ भी मारपीट की गई। हालांकि लोग मूकदर्शक बन कर सब कुछ देखते रहे। तमाशबीन लोगों ने अपने मोबाइल पर सवा तीन मिनट की वीडियो बना कर वायरल कर दी लेकिन बाप-बेटे को छुड़वाने के लिए किसी ने प्रयास नहीं किया।

आखिरकार एक महिला ने बीच में पड़ कर मारपीट रुकवाई जिसके बाद पी.सी.आर. टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। उधर थाना 6 के प्रभारी भूषण कुमार का कहना है कि इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर उनके पास शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button