April 24, 2025 4:53 pm
ब्रेकिंग
ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा’ कवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों एन जी ओ संगठन द्वारा दी गई श्रधांजलि इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें पार राज्यपाल श्री रमेन डेका ने हितग्राहियों को किया समाग्रियों को वितरण सुनहरे भविष्य के लिए America गया पंजाब का युवक, सोचा न था कि ऐसे... पंजाब के किसानों के लिए Good News, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम Ludhiana में बड़ी साजिश, 3 के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त Action पंजाब में बड़ा Encounter! चली गोलियां, पढ़ें मौके के हालात... आंगनवाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये बड़ी सुविधा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ ...
लाइफ स्टाइल

गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां

वेट लॉस करने के लिए ज्यादातर लोग गर्मी का मौसम चुनते हैं, क्योंकि इस दौरान सुबह उठकर वर्कआउट करना या फिर शाम को भी वर्कआउट करना ज्यादा आसान लगता है. गर्मी में पसीना ज्यादा तेजी से निकलता है, जिससे कैलोरी बर्न भी ज्यादा होती हैं. गर्मी का मौसम इसलिए भी वेट लॉस के लिए ज्यादा सही माना जाता है, क्योंकि इस मौसम में पानी से भरपूर फल और सब्जियां मार्केट में ज्यादा रहते हैं और इनमें पोषक तत्व भी होते हैं साथ ही कैलोरी कम होती है. गर्मी के दिनों में एरोबिक एक्सरसाइज जैसे स्विमिंग, जॉगिंग, साइकिलिंग करना भी ज्यादा आरामदायक रहता है, जिससे वेट कंट्रोल में हेल्प मिलती है. अगर आप भी वेट लॉस की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वर्कआउट के बाद गर्मी में भी वजन कम नहीं हो रहा है या फिर बहुत धीमे वजन कम हो रहा है तो इसके पीछे आपकी कुछ गलतियां हो सकती हैं.

बढ़ता हुआ वजन आपकी बॉडी को बेडौल बनाता है और अगर ये मोटापे में बदल जाए तो आप कई बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं. मोटापे की वजह से डायबिटीज, दिल से जुड़ी बीमारियां, फैटी लिवर जैसी समस्याएं हो जाती हैं, इसलिए वेट कंट्रोल बेहद जरूरी है. जान लें किन वजहों से वेट कम नहीं हो पाता है.

नींद सही से न लेना

अगर आप सही तरह से नींद नहीं लेते हैं तो इससे भी आपका वजन बढ़ जाता है और बढ़े हुए वजन को कम करने में भी समस्या आती है. फिट रहने के लिए वर्कआउट जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें. अच्छी और भरपूर नींद का मतलब सिर्फ 7 से 8 घंटे सोना नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि आप रोजाना सही समय पर सोएं और सही समय पर जागें. नींद का खराब पैटर्न स्लो मेटाबॉलिज्म की वजह बनता है, जिससे वजन घटाने में मुश्किल होती है.

कैलोरी ज्यादा लेने की गलती

वजन कम कर रहे हैं तो प्रोटीन और फाइबर इंटेक बढ़ाने के साथ ही सिर्फ इतनी ही कैलोरी लेनी चाहिए जितनी जरूरत हो, कई बार हम जाने-अनजाने ज्यादा कैलोरी लेते रहते हैं और एक्स्ट्रा की वजह से वेट कंट्रोल में परेशानी आती है, इसलिए अगर कोशिशों के बाद भी वेट कंट्रोल नहीं हो रहा है तो डायटिशियन से एक सही प्लान बनवाएं.

स्ट्रेस लेने की आदत

काम और निजी जिंदगी की जिम्मेदारियों के बीच हर किसी को थोड़ा-बहुत स्ट्रेस तो होता ही है, लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो हर छोटी बात पर स्ट्रेस लेते हैं तो अपनी इस गलत आदत को छोड़ दें. इससे न सिर्फ वेट कंट्रोल में परेशानी आती है, बल्कि आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर बुरा असर होता है.

पानी कम पीना की आदत

वेट कंट्रोल करना है तो यह बहुत जरूरी है कि आपकी बॉडी डिटॉक्स होती रहे और हाइड्रेट भी रहे. अगर आप कम पानी पीते हैं तो इससे भी मेटाबॉलिज्म स्लो होता है और क्रेविंग बढ़ सकती है, जिससे वेट लॉस में दिक्कत आती है. वहीं गर्मी में तो खासतौर पर शरीर को हाइड्रेट रखना चाहिए.

डिब्बाबंद ड्रिंक्स और फूड्स

बहुत सारे लोग वेट लॉस के दौरान मार्केट से रेडी टु ईट फूड खरीद लेते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि प्रोडक्ट्स को लेकर जितने फायदे का दावा किया जाता है वो उतने फायदेमंद भी हो. वहीं लोग डिब्बा बंद हेल्दी ड्रिंक्स लेते हैं, जिनमें काफी ज्यादा शुगर होता है और वेट घटने की बजाय बढ़ सकता है.

Back to top button