April 25, 2025 4:38 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
पंजाब

पंजाब के वाहन चालकों के लिए खतरे की घंटी! चालान को लेकर नए Order

वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। पुलिस जिला खन्ना द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब ‘डिजिटल’ कार्रवाई शुरू कर दी है।  राजधानी चंडीगढ़ की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों का गढ़ माने जाने वाले समराला, खन्ना, पायल, माछीवाड़ा साहिब और दोराहा इलाकों में ट्रैफिक पुलिस अब चालान बुक हाथ में लेकर खड़ी नहीं दिखेगी, बल्कि डिजिटल मशीनों से लैस होकर चुपचाप अपनी कार्रवाई को अंजाम देती नजर आएगी।

इससे पहले अक्सर ऐसा होता था कि यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रोके गए लोगों में से कई लोग बड़े गर्व से अपना फोन निकालकर किसी राजनीतिक नेता या अधिकारी को फोन करके यातायात अधिकारियों के कानों में लगा देते थे, जिससे कई लोग सिफारिशों का फायदा उठाकर कार्रवाई से बच जाते थे, लेकिन अब डिजिटल कार्रवाई के कारण हर दिन करीब 150 चालान काटे जा रहे हैं। मुख्य चौक समराला में थाना प्रमुख पवित्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक इंचार्ज सुरजीत सिंह ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे और कहा कि ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई आम लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं वे अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं।

गलती दोबारा दोहराई गई तो जुर्माना बढ़ जाएगा।
यातायात पुलिस ने सड़कों पर बिना रोक-टोक घूमने वाले वाहनों और चालकों के खिलाफ ई-चालान के जरिए कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि इससे चालान दाखिल करने वाले व्यक्ति को चालान दाखिल करने के लिए कोर्ट जाने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन यदि वह व्यक्ति बिना सुधारे बार-बार गलती दोहराता है, तो चालान काटने वाली मशीन अपने आप उसका जुर्माना बढ़ा देगी।

Driving दौरान कान पर  लगाया फोन तो होगा 5,000 रुपए जुर्माना
अगर किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी के हाथ में डिजिटल मशीन है और कोई गाड़ी चलाते समय उसके कान पर फोन लगा ले तो समझ लीजिए कि उसकी जेब से 5 हजार रुपए जुर्माने के रूप में सरकारी खजाने में चले गए। इसी प्रकार, गलत साइड में वाहन पार्क करने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने या बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर प्रत्येक उल्लंघन के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button