August 4, 2025 7:27 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
महाराष्ट्र

मुंबई में संध्या पाठक की मौत घटना या साजिश? कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरी, हो गई मौत… परिवार बोला- हत्या हुई है

मुंबई में साठे कॉलेज में पढ़ने वाली संध्या पाठक की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. संध्या पाठक की मौत कॉलेज की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने की वजह से हुई है. नीचे गिरने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का ये मामला घटनाक्रम के साथ ही उलझ गया है. कॉलेज का कहना है कि संध्या पाठक की गिरने से मौत हुई है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि संध्या ने मौत की छलांग लगाई और जीवनलीला समाप्त कर ली. लेकिन परिवार इस बात को मानने को तैयार नहीं है.

परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है. हत्या के लिए उसे कॉलेज की तीसरी मंजिल से धक्का दिया गया है. अब पुलिस के लिए मौत की वजह खोजना चुनौती बन गई है. पुलिस सभी शंकाओं को दूर करने के लिए मौत से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है.

बड़ा सवाल- कैसे हुई संध्या पाठक की मौत?

संध्या पाठक मुंबई के विले पारले में मौजूद साठे कॉलेज में की छात्रा थी. वो यहां थर्ड ईयर की छात्रा थी. वो घर से कॉलेज के लिए निकली थी और कॉलेज पहुंचने के बाद तीसरी मंजिल पर थी. तभी ये घटनाक्रम हुआ. प्रथमदृष्टया पाया गया कि संध्या पाठक की कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. कॉलेज प्रसाशन ने भी यही कहा कि छात्रा की मौत गिरकर हुई है.

परिजन बोले- संध्या पाठक की हत्या हुई है

मौत के बाद कॉलेज प्रशासन ने परिवार को सूचना दी. बेटी की मौत की खबर पाकर परिवार के लोग वहां पहुंचे. बेटी के शव को देखते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई. परिवार के लोगों ने कहा कि उनकी बेटी को कॉलेज की तीसरी मंजिल से किसी ने धक्का दिया है. क्योंकि, 21 साल की संध्या पाठक कॉलेज की तीसरी मंजिल के कॉरिडोर में टहलते हुए नजर आई थी. ऐसे में वो अचानक कैसे गिर सकती है?

संध्या पाठक की मौत घटना या साजिश?

मुंबई के नालासोपारा में रहने वाली संध्या पाठक की मौत पर पूरे कॉलेज में खलबली मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची विलेपार्ले पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, संध्या पाठक की मौत के बाद कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. इससे भी मौत को लेकर उलझन बढ़ गई है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि मौत आत्महत्या के लगाई गई छलांग से हुई है या फिर किसी ने हत्या के मकसद से उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंका है.

कॉलेज के मुताबिक, संध्या पाठक के कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद काफी खून बहने से मौत हो गई. उसे गंभीर चोटें भी आईं थीं. कॉलेज की तरफ से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Related Articles

Back to top button