हाई स्कूल बगिया में प्रकाशिकीय यंत्रों से संबंधित प्रशिक्षण एवं प्रायोगिक वर्कशॉप हुआ संपन्न
कलेक्टर रोहित व्यास की पहल पर बगिया के बच्चों ने सीखा टेलीस्कोप बनाना।

जशपुर नगर। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर शासकीय हाई स्कूल बगिया में तीन दिवसीय प्रकाशिकी यंत्रों से संबंधित प्रशिक्षण एवं प्रायोगिक वर्कशॉप आयोजित हुआ। शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर के मार्गदर्शन में कांसाबेल विकासखंड के साथ ही पीएम श्री सेजेस मनोरा में भी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रकाशिकीय यंत्र के संबंध में प्रशिक्षण और प्रयोगिक वर्कशॉप दिल्ली की एस्ट्रोकुलुम स्पेस टेक रिसर्च आर्गेनाईजेशन के सहयोग से कराया गया।
दिल्ली से आए हुए ट्रेनर्स वेश केसरी और प्रिया रानी ने विद्यार्थियों को टेलिस्कोप मेकिंग करना सीखाया। वर्कशॉप में प्रकाश, प्रकाशिकी, आंखों की संरचना, आंखें कार्य कैसे करती हैं, और देखने में वह हमारी किस तरह मदद करती हैं, आसमान के पैटर्न के रिकॉग्निशन , टेलिस्कोप की कार्यप्रणाली, उसके पार्ट्स के कार्य की अवधारणाओं के विषय में बताने के साथ टेलिस्कोप असेंबल करना एवं चंद्रमा और ग्रहों का टेलिस्कोप के माध्यम से गेजिंग करना शामिल रहा। बगिया में आयोजित इस वर्कशॉप में सेजेस दोकड़ा, हाई स्कूल चोंगरीबहार, हायर सेकेंडरी बंदरचुआ और हाई स्कूल बगिया के लगभग 100 विद्यार्थी सहभागी रहे।
संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर जशपुर के द्वारा यह कार्यक्रम जिले के सभी विकासखंडों में कराया जा रहा है।प्रत्येक वर्कशॉप 3 दिनों तक चल रहा है। अभी तक चार विकासखंडों जशपुर ,मनोरा, पत्थलगांव और कांसाबेल में कार्यक्रम आयोजन पूर्ण हो चुका है।
कार्यक्रम आयोजन में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,अवनीश पांडेय , बीईओ गोपाल राम, एबीईओ के कुंभकार, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय कश्यप , अयोध गुप्ता की भी भूमिका रही।