April 24, 2025 12:26 pm
ब्रेकिंग
राज्यपाल श्री रमेन डेका को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया “आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया”: मुख्यमंत्री साय राज्यपाल श्री रमेन डेका का जशपुर हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आतंकी हमले मे जान गंवाने वाले श्री मिरानिया को दी श्रद्धांजलि फरसाबहार में उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री से की मुल... स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं ग्राम पंचायतों का नेतृत्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का सम्मेलन आयोजित किया गया* दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दो महिला खिलाड़ियों ने नेशनल फेडरेशन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्र... छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजग... छत्तीसगढ़ में सात सितारा हॉस्पिटैलिटी परियोजनाओं में औरिया ग्रुप की रुचि, मुख्यमंत्री से की निवेश पर...
सुरगुजा संभाग

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कृषि विभाग की ली समीक्षा बैठक

केसीसी के माध्यम से धान के अलावा अन्य फसलों में लोन लेने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा

जशपुरनगर, 23 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि विभाग की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धान के अलावा अन्य फसलों में लोन लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निजी मछली पालन करने वालों की जानकारी मांगी और कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं पटवारी को मौके पर जाकर जिस डबरी या तालाब में मछली पालन हो रहा है उस जगह का गिरदावरी कराकर रिकॉर्ड में दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फर्जी गिरदावरी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जिले में दूध उत्पादन की स्थिति, मिलेट फसलों की जानकारी, नेशनल बैम्बू मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। और निर्धारित लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने वाटरशेड का कार्य बरसात से पहले पूरा करने को कहा। इसके साथ हार्टिकल्चर फसलों का भी फसल बीमा बढ़ाने के निर्देश दिया। कलेक्टर ने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने को कहा। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एम. आर. भगत, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक श्री अबुल कलाम आजाद, जिला विपणन अधिकारी श्री अजय ठाकुर, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री अनिल कुमार तिर्की सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button